Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिला में नगर पंचायत हर्रैया की लापरवाही से नहीं हट रहा गड़ही के जमीन से अतिक्रमण

 बस्ती जिला में नगर पंचायत हर्रैया की लापरवाही से नहीं हट रहा गड़ही के जमीन से अतिक्रमण


- जनपद के जिम्मेदारों के आगे बौना पड़ा माननीय उच्च न्यायालय का आदेश


    बस्ती  - जनपद के हर्रैया नगर पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही से गड़ही के जमीन से अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है जिसकों लेकर ग्राम सिसई , तप्पा- रामगढ़ , परगना - अमोढ़ा तहसील - हर्रैया निवासी विकास पटेल पुत्र राम तौल ने निर्णायक जंग छेड़ दिया है और पत्राचार के माध्यम से जनपद स्तरीय जिम्मेदारों का दरवाजा खटखटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।





प्राप्त समाचार के अनुसार विकास पटेल ने गड़ही खाते की जमीन के अतिक्रमण को खाली कराने हेतु जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर गड़ही के खाते में दर्ज भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया है । कार्यालयी पचड़ों में अटक कर शिकायती पत्र भटक सा गया है और माननीय सर्वोच्च न्यायालय की स्पष्ट रूलिंग होने के बावजूद भी गड़ही दबंगों से मुक्त नहीं हो पा रही है । इस संबन्ध में जब नगर पंचायत हर्रैया के ई0ओ0 से बात की गयी तो प्रकरण में उनकी खुद की भूमिका संदिग्ध लगी और गड़ही को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु कोई निर्धारित समय नहीं बता पाए ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885