Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में डा० राजेश पटेल की पहल से बच गई बाल गोबिन्द चौधरी की जान

 बस्ती जनपद में डा० राजेश पटेल की पहल से बच गई बाल गोबिन्द चौधरी की जान 


- जनपद के जाने माने सर्जनों में शुमार हैं डा० राजेश पटेल


 बस्ती - डाक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है जिसे चरितार्थ कर दिखाया जिला अस्पताल में तैनात सर्जन डाक्टर राजेश पटेल ने जिनकी नेक पहल से बाल गोविन्द चौधरी नामक मरीज की जान बच गयी ।

 




 मिली जानकारी के अनुसार बाल गोविन्द चौधरी (उम्र 45 वर्ष ) पुत्र श्री राम चरन चौधरी विकास खण्ड वनकटी के धुसवा निवासी जो रोजी - रोटी के चक्कर में मुंबई रहते हैं । वहीं पर इन्हें बीमारी हुई जिसके कारण धीरे - धीरे इंफेक्शन बढ़ने से कमर के निचले हिस्से में प्राइवेट पार्ट सहित सड़ गए थे । गंभीर अवस्था में इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसका आपरेशन जनपद के जाने - माने सर्जन डा० राजेश पटेल की टीम के देखरेख में सकुशल संपन्न हुआ और जिंदगी मौत से जूझ रहे बाल गोविन्द की जान बच गयी । इसके पूर्व दर्जनों की संख्या में इस प्रकार की ख्यातियाँ डा० राजेश पटेल की उपलब्धियों में पहले से ही जुड़ी हुई हैं ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885