Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में क्योर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का सांसद राम प्रसाद चौधरी ने किया उद्घाटन

बस्ती जिले में क्योर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का सांसद राम प्रसाद चौधरी ने किया उद्घाटन 


- सर्जरी की उत्तम व्यवस्थाओं से सुसम्पन्न है हास्पिटल

 

  बस्ती - जनपद मुख्यालय पर जिला अस्पताल व कैली अस्पताल के बीच लबना पार में स्थित नवनिर्मित क्योर मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का उद्घाटन सांसद बस्ती राम प्रसाद चौधरी ने किया । उद्घाटन के साथ अस्पताल आम जनमानस हेतु क्रियाशील भी हो गया है ।




  बढ़ती आबादी को त्वरित एवं उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर स्थापित क्योर हास्पिटल का भव्य उद्घाटन सांसद बस्ती राम प्रसाद चौधरी ने किया । उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए जनपद के मशहूर सर्जन डा० राजेश पटेल ने कहा कि अस्पताल मल्टी लेवल की सुविधाओं से परिपूर्ण है , बस्ती जनपद की जनता को इसकी सुविधाओं का सीधे लाभ मिलेगा । अस्पताल की स्थापना से जनपद वासियों को सर्जरी की दुश्वारियों से मुक्ति मिल सकेगी । इस अवसर पर विधायक कप्तानगंज अतुल चौधरी , सिद्धान्ती चौधरी पत्नी डा0 राजेश पटेल , संजय चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष , विधायक दुधराम, आलोक रंजन, प्रबंधक अभिषेक वर्मा,  राकेश पटेल सहित हजारों की संख्या में शुभ चिन्तक व मित्रगण उपस्थित रहे ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885