Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में मण्डी समिति में सांडों का आंतक जारी, सचिव की लापरवाही से लाखों रुपये का अनाज सरकार का हो रहा बर्वाद

 बस्ती जनपद में मण्डी समिति में सांडों का आंतक जारी, सचिव की लापरवाही से लाखों रुपये का अनाज सरकार का हो रहा बर्वाद


 - सुरक्षा गार्डों की डियूटी में चल रहा बड़ा खेल, सुरक्षा गार्डों की तैनाती कहीं और डियूटी कहीं और स्थान पर चली रही है सूत्र


- सांड के हमले में ट्रक ड्राईवर की मौत के बाद भी नहीं जग रहे मण्डी समिति के जिम्मेदार अधिकारी


मण्डी समिति में यदि ऐसी रही अधिकारियों की मनमानी तो कभी भी घट सकती है बड़ी घटना


बस्ती- मण्डी समिति बस्ती में आवारा पशुओं / साड़ों का आतंक जारी । मण्डी समिति में आवारा पशुओं के आतंक से सरकार की रखी लाखों रुपये की अनाज को बर्बाद कर दे रहे हैं । मण्डी समिति में में आवारा पशुओं एवं गोदाम में रखे अनाजों की देख रेख के लिए सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति की गई है । 




सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति मण्डी समिति में हुई है और सुरक्षा गार्ड कहां डियूटी कर रहे हैं मण्डी समिति सचिव के अलावा किसी अन्य को पता नहीं है । सचिव की लापरवाही किसी भी भारी न पड़ जाएं । अभी पिछले सप्ताह में सांड के हमले से ट्रक ड्राईवर की मौत हो गई थी फिर जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885