बस्ती जनपद में ग्राम पंचायत दौलत पुर में जारी फर्जी मस्टर रोल की जांच कर होगी कार्यवाही - विनय द्विवेदी बीडीओं
- महिला मेट सुमन यादव को नोटिस जारी कर फर्जी मस्टर रोल के मामले में ली जायेगी स्पष्टीकरण - बीडीओ
- रोजगार सेवक राम तौल , महिला मेट सुमन यादव व ग्राम प्रधान राम चरित्र यादव की मिली भगत से चल रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा
- पानी से भरे तालाब व जलकुंभी एवं घास फूस के बीच फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगना बना जांच का विषय
हर्रैया बस्ती - खंड विकास अधिकारी हर्रैया विनय द्विवेदी ने ग्राम पंचायत दौलतपुर में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले का संज्ञान दिया है और पानी से भरे तालाब व जलकुंभी एवं घास फूस के बीच मनरेगा मजदूर की फर्जी हाजिरी लगाने पर महिला मेट सुमन यादव के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।
आपको बताते चलें कि विकासखंड हर्रैया के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत मनरेगा कार्यों के नाम पर ऑनलाइन दो साइटों का मस्टर रोल जारी है जिसमें पहले साइट ग्राम पंचायत दौलतपुर में सार्वजनिक स्थल पर पौधारोपण कार्य एवं दूसरा साइट ग्राम पंचायत दौलतपुर के पूरब पोखरा खुदाई / सफाई कार्य है । मीडिया टीम के धरातलीय पड़ताल में पता चला कि ग्राम पंचायत दौलतपुर में किसी भी स्थान पर वृक्षारोपण / पौधारोपण कार्य नहीं हो रहा है और न ही गांव के पूरब तालाब की साफ सफाई व खुदाई हो रहा है । तालाब में पानी भरा है पानी में जलकुंभी व घास फूस आपस में जकड़ा है तालाब सफाई के नाम पर मात्र सरकारी धन की दुरुपयोग की जा रही है अर्थात् वर्तमान समय में ग्राम पंचायत दौलतपुर में एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नहीं कर रहे हैं लेकिन कागज में 82 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का कार्य महिला मेट सुमन यादव द्वारा किया जा रहा है । इस संबंध में रोजगार सेवक राम तौल व महिला मेट सुमन यादव ,ग्राम प्रधान राम चरित्र यादव व सचिव शैलजा पाल से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो किसी ने मीडिया के फोन को उठाना मुनासिब नहीं समझा । बाद में सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद सचिन शैलजा पाल ने मीडिया के पास फोन कर नाराजगी जताते हुए कहा कि मीडिया वाले छुट्टी के दिन भी फोन कर देते हैं । हमें ग्राम पंचायत दौलत पुर में फर्जी मनरेगा कार्यों के बारे में जानकारी नही है । हम बाद में ग्राम प्रधान से जानकारी करके अन्य जानकारी दूंगी । उक्त प्रकरण में खंड विकास अधिकारी विनय द्विवेदी ने कहा कि महिला मेट सुमन यादव के खिलाफ नोटिस जारी की जाएगी और और नोटिस का जवाब आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर जारी फर्जी ऑनलाइन मस्टर रोल जीरो होगा ।
Post a Comment
0 Comments