Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में जागरुकता काफी हद तक बीमारियों से बचाव में सहायक - डा० अजय कुमार चौधरी

 बस्ती जनपद में जागरुकता काफी हद तक बीमारियों से बचाव में सहायक - डा० अजय कुमार चौधरी


बस्ती - जनपद के विख्यात अनंता हास्पिटल में असहाय अथवा निराश्रित मरीजों के सहायतार्थ अस्पताल के समस्त चिकित्सकों / स्टाफ एवं सामाजिक व्यक्तियों के द्वारा चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया आयोजक डा० अजय कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दिया । 

  



 विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए डा0 अजय कुमार चौधरी ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे संचालित रहती हैं । अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं जैसे- स्ट्रोक, लकवा, माइग्रेशन, कमर एवं गार्डन में दर्द, हाथों एवं पैरों में सूनापन और झनझनाहट, साइटिका, सर में दर्द एवं मिर्गी के दौरे, दिमागी बुखार विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपलब्ध हैं । जरूरतमंद लोग कैंप में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं । जरूरतमंद लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन ने मोबाइल नं0 - 7275346111 ,7275358333 जारी किया है। 




जिस पर कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर कैंप के बारे में व अस्पताल द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी प्राप्त कर सकता है । शिविर में मुख्य रूप से डॉ0 अजय कुमार चौधरी, डॉ0 हिमांशी ग्रोवर, डॉ0 सुमित पटेल, राहुल चौधरी, दीपक सिंह मैनेजर,  विशाल चौधरी, सहित कुल रजिस्टेशन 150 लोगों ने रक्तदान किया । सेवा ब्लड की टीम ने और हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने रक्तदान कार्यक्रम में सहयोग किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885