बस्ती जनपद में सुनीता सिंह के डियूटी में चल रहा बड़ा खेल , डियूटी को लेकर उच्च अधिकारियों से हुई शिकायत
- सीएचसी कप्तानगंज में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के मूल पद पर पीओ डूडा सुनीता सिंह की हुई है तैनाती
- MOIC डा० अनूप कुमार व CMO डा० राजीव निगम की मिलीभगत से डियूटी से गायब चल रही सुनीता सिंह
- एडी स्वास्थ्य बस्ती मण्डल राम आनन्द ने डियूटी से गायब चल रही पी ओ डूडा सुनीता सिंह के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
बस्ती - परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह के डियूटी में बड़ा खेल चल रहा है । डियूटी से गायब पी ओ डूडा सुनीता सिंह के डियूटी को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत हुई है और शिकायत में पीओ डूडा सुनीता सिंह के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है ।
सूत्रों कि माने तो नगरीय विकास अभिकरण बस्ती में तैनात परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह अपने मूल पद पर ज्वाइन नहीं कर रही हैं। इनके पास सिद्धार्थनगर में भी डूडा का चार्ज था जिसे वहां के डीएम ने हटा दिया है। इनकी तैनाती स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद पर हुई थी। सीएमओ डा. राजीव निगम ने सुनीता सिंह की तैनाती एक अगस्त 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में की है इसके बाद भी यह ज्वाइन नहीं कर रही हैं। शासन से पांच वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर हुई थी तैनाती अब होनी है वापसी राज्य नगरीय विकास अभिकरण यानी सूडा के निदेशक अपूर्वा दूबे ने बस्ती और सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि सुनीता सिंह की 28 जुलाई को प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी हो चुकी है। ऐसे में अभिकरण से प्रतिनियुक्ति समाप्त की जाती है। इस आदेश के क्रम में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने अतिरिक्त प्रभार से हटाया है बस्ती में अभी तैनाती सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डा. गणपति आर ने 29 जुलाई 2025 को पीओ डूडा सुनीता सिंह के प्रभार को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिद्धार्थनगर नीरज कुमार अग्रवाल को सौंप दिया है जबकि बस्ती में अभी वह पीओ डूडा के रूप में कार्य कर रही हैं, जिसे लेकर सीएमओ ने अपने चार अगस्त को लिखे पत्र में कहा है कि इनकी तैनाती कप्तानगंज सीएचसी में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद पर की गई है। योगदान की सूचना सीएचसी अधीक्षक कप्तानगंज को देने को कहा है। इस मामले में डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि शासन से पीओ डूडा के पद पर स्थायी तैनाती होनी है। फिलहाल सुनीता सिंह को पीओ डूडा को प्रभार दिया गया है। जहां तक मूल तैनाती स्थल पर नहीं ज्वाइन करने की बात है तो इस बारे में पूछताछ की जाएगी। इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक कप्तानगंज डा० अनूप कुमार ने बताया कि सुनीता सिंह को सीएचसी कप्तानगंज से कार्यमुक्त कर दिया गया है एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव निगम ने कहा कि सुनीता सिंह चाहे डूडा में परियोजना अधिकारी के पद पर कार्य करे या सीएचसी कप्तानगंज पर कार्य करे वह एक ही स्थान पर कार्य कर सकती हैं । उक्त प्रकरण में एडी स्वास्थ्य बस्ती मण्डल बस्ती राम आनन्द ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
Post a Comment
0 Comments