बस्ती जनपद में गन्ना विकास के नाम पर जिम्मेंदारों ने लूटे 12 करोड़ , किसानों को फूटी कौड़ी भी नहीं
- मुण्डेरवा चीनी मिल के जिम्मेदारों व एजेन्सी ने डकारे 12 करोड़
- किसान नेता दीवान चन्द पटेल की शिकायत पर मामले का हुआ भंडाफोड़
बस्ती संवाददाता - सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त का दावा आए दिन ठोंक रही है परन्तु हकीकत इससे ठीक उल्टा है और भ्रष्टाचारी लगातार भ्रष्टाचार की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं । जनपद के शुगर मिल मुण्डेरवा से जुड़ा महाघोटाला प्रकाश में आया है जहाँ किसानों के हित में खर्च होने वाले धन को बिचौलिए हड़प लिए हैं जिसका खुलासा तब हुआ जब चर्चित किसान नेता दीवान चन्द पटेल ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री दरबार में पहुँचायी ।
प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लिमिडेड मुण्डेरवा क्षेत्र के अन्तर्गत वर्ष 2021 से 2023 के बीच 160 गांवों में बीज वितरण , सिंचाई सुविधाएं तथा कीट नियंत्रण जैसे कार्यों के लिए लीनिंग सिक्योरिटी सविसेज को 15 करोड़ का ठेका दिया था । कम्पनी ने बिना कोई जमीनी काम किए कागजों में 430 गांवों में काम दिखाकर मुण्डेरवा चीनी मिल के जी0एम0 व सी0ए0 से मिलीभगत करके 12.29 करोड़ का भुगतान करा लिया तथा बेचारे किसान जिनके नाम दिखाकर घोटाला किया गया उन्हें फूटी कौड़ी तक नहीं नसीब हुई । मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रकरण को चर्चित किसान नेता दीवान चन्द पटेल ने मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचाया । मामले में मुकदमा पंकीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है देखना यह है कि दुरपयोगित धन की रिकवरी हो पायेगी अथवा अन्य मामलों की तरह एफआइआर की आड़ में मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा ।


Post a Comment
0 Comments