बस्ती जनपद में आखिरकार निलंबित हो गयीं बहुचर्चित सेक्रेटरी प्रियंका यादव , निलंबित सचिव प्रियंका के समर्थन में सचिवों का धरना जारी
- स्वेच्छाचारिता बना निलंबन का प्रमुख कारण
- शासकीय कार्यों में रुचि न लेने , जनता से सीधे जुड़े मुद्दे पर लापरवाही में आरोपित हुईं प्रियंका यादव
बस्ती संवाददाता - जनपद के विकास खण्ड साऊंघाट में तैनात बहुचर्चित सेक्रेटरी सुश्री प्रियंका यादव पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करना और स्वेच्छाचारिता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा व कर्मचारी को कर्मचारी के दायरे में रहना होगा।
प्राप्त समाचार के अनुसार जिला विकास अधिकारी ने विकास खण्ड साऊँघाट में तैनात सचिव प्रियंका यादव को स्वेच्छाचारिता , जनता की समस्याओं का निराकरण न करने सहित 07 बिन्दुओं के आरोपों से निलंबित कर दिया है । सचिव प्रियंका यादव के ऊपर कप्तानगंज विकास खण्ड में तैनाती के दौरान भी स्वेच्छाचारिता व मनमानी के आरोप लग चुके हैं । यद्यपि निलंबित सचिव प्रियंका के सहकर्मी प्रियंका के समर्थन में जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर आन्दोलनरत हैं और निर्णायक मोड में आ गए हैं और जिला विकास अधिकारी के इस प्रकार के निलंबन की कार्यवाही को अबैध व नियम विरुद्ध करार दे रहे हैं ।


Post a Comment
0 Comments