बस्ती जनपद में फ्रेश फिश किंग एवं हांडी मटन फैमिली रेस्टोरेंट का सांसद व विधायक ने फीता काट कर किया उद्घाटन
- रुधौली विधायक राजेन्द्र चौधरी, महादेवा विधायक दूध राम व कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी ( कवीन्द्र ) भी रहे उपस्थित
- रुधौली एसडीएम मनोज प्रकाश भी उद्घाटन समारोह में हुए शामिल
- फ्रेश फिश किंग रेस्टोरेंट NH 27 रजौली महराजगंज बस्ती के उद्घाटन में जुड़ा मामला
कप्तानगंज बस्ती- विकासखण्ड हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रजौली के पास NH 27 पर स्थित फ्रेश फिश किंग एवं हांडी मटन फैमिली रेस्टोरेंट व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन बस्ती सांसद / पूर्व कैबिनेट मंत्री (उत्तर प्रदेश ) राम प्रसाद चौधरी व रुधौली विधायक राजेन्द्र चौधरी ने किया । मुख्य अतिथि सांसद / पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने उद्घाटन के बाद रेस्टोरेंट परिसर का भ्रमण किया और रेस्टोरेंट को ठीक ढंग से संचालित करने के सम्बंध में विचार विमर्श / बातचीत किया एवं कहा कि कोई दुकान या व्यवसाय ग्राहकों के विश्वास पर चलता है दुकानदार को हमेशा अपनी दुकान की विश्वनीयता बनाये रखना चाहिए।
ताकि दुकान का संचालन ठीक ढंग से हो सके एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भी भ्रमण किया । स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि रक्तदान कर हम दूसरे के जीवन को बचा सकते हैं । रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान करने के लिए कहा था लेकिन 06 लोग जांच के दौरान अनफिट पाये जाने पर रक्तदान करने से वंचित रह गये अर्थात् 19 लोगों ने रक्तदान किया । उद्घाटन के समय सांसद / पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी , रुधौली विधायक राजेन्द्र चौधरी , महादेवा विधायक दूध राम, कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी ( कवीन्द्र ), एसडीएम रुधौली एस डी एम मनोज प्रकाश , प्रभारी एस डी एम हर्रैया सतेन्द्र सिंह , तहसीलदार हर्रैया अभय सिंह , डा० वी० के ० वर्मा , डा० आलोक रंजन , डा० राजेश पटेल , चेयरमैन कप्तानगंज चन्द्र प्रकाश चौधरी , आर. सी. सी. ग्रुप के चेयरमैन शैलेश चौधरी, लेखपाल संघ अध्यक्ष कृष्ण मोहन पटेल , डा० सीएम पटेल , डा० दीनानाथ पटेल , पूर्व जिला पंचायत सदस्य समीर चौधरी, जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौधरी, ग्राम प्रधान सुबाष चौधरी , ग्राम प्रधान विजय कुमार (गब्बर चौधरी ), ग्राम प्रधान राम विशुन , इं० चन्द्र शेखर चौधरी समेत अन्य भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे । रेस्टोरेंट संचालक डा० सी० एम० पटेल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।


Post a Comment
0 Comments