Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में चिल्ड्रेन डे के अवसर पर फैन्सी डेस कंपटीशन का किया गया भव्य आयोजन - निदेशक शैलेश चौधरी

बस्ती जनपद में चिल्ड्रेन डे के अवसर पर फैन्सी डेस कंपटीशन का किया गया भव्य आयोजन - निदेशक शैलेश चौधरी


बस्ती - आर.सी.सी. विद्यालय में Children’s Day के अवसर पर Fancy Dress Competition का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर Nursery, LKG तथा UKG के बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक परिधानों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।



 प्रतियोगिता की मुख्य थीमें थी। Halloween, Nature, Candy, Jungle, Community Helpers एवं Flowers इन विषयों पर बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ मंच पर प्रस्तुति दी। Nursery वर्ग से अभिराज देव ने Ice Cream, अव्युक्त मिश्रा ने Elephant, तथा दर्श ने Tiger बनकर मनमोहक प्रस्तुति दी। LKG वर्ग से विद्हि श्रीवास्तव ने Air Hostess और आराध्या पटेल ने News Reporter के रूप में आकर्षक प्रदर्शन किया। UKG वर्ग से व्योम पटेल ने Headless Man, रेयांश ने Pumpkin, शुभि ने Rose, और सौम्या ने Butterfly का सुंदर रूप धारण किया। इसके अतिरिक्त भी अनेक बच्चों ने विभिन्न पात्रों एवं रंग-बिरंगे परिधानों में भाग लेकर कार्यक्रम को बेहद जीवंत और यादगार बना दिया।बच्चों के प्रयासों और उत्साह की विद्यालय के निदेशक शैलेश चौधरी एवं प्रधानाचार्य विजय प्रकाश चौधरी ने विशेष प्रशंसा की तथा सभी अभिभावकों का सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिकाएँ , रश्मि, सकीना, प्रीति, सरिता, प्रिया, सपना एवं शुभांगी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885