Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में मेकअप स्टूडियो का फीता काटकर किया शुभारंभ - जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा

बस्ती जनपद में मेकअप स्टूडियो का फीता काटकर किया शुभारंभ - जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा

बस्ती - मिश्रा चौराहा आमा टिनिच स्थित शिवालयम् मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी का भव्य शुभारंभ जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस पहल को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया तथा ऐसी संस्थाओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बताया।





 संस्थान की संचालिका और भारत सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम से मान्यता प्राप्त ट्रेनर शिवानी मिश्रा ने बताया कि संस्थान में मेकअप, मेहंदी और सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि ग्रामीण युवतियाँ रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। साथ ही यहाँ दुल्हन एवं पार्टी मेकअप, फेशियल, हेयर स्टाइलिंग और मेहंदी डिज़ाइनिंग जैसी सेवाएँ भी आम जनता के लिए उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में जन सेवा संस्थान से पुरुषोत्तम चौधरी, हर्षित गुप्ता, महेंद्र मिश्रा, दृष्टि, महिमा, तालिब, विशाल , कृष्णमोहन, पंकज, प्रीति, दिव्या, और राज सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ और अतिथियों ने संस्था की इस पहल की प्रशंसा की।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885