Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में ग्राम पंचायत पेंदा में BLO ने जीवित मतदाता को मतदाता सूची में दिखाया मृतक

बस्ती जनपद में ग्राम पंचायत पेंदा में BLO ने जीवित मतदाता को मतदाता सूची में दिखाया मृतक


- जीवित मतदाताओं ने उच्च अधिकारियों से जांच कर BLO के खिलाफ कार्रवाई की किया मांग


- जीवित मतदाताओं को मतदाता सूची में मृतक दिखाने पर ग्रामीणों में आक्रोश


- जीवित मतदाताओं ने पुनः मतदाता सूची में जीवित दिखाने की किया मांग


कप्तानगंज बस्ती - विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंदा में BLO रेनू के द्वारा मतदाता सूची में जीवित मतदाताओं को मृतक दिखाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है और जीवित मतदाताओं ने BLO रेनू के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है । 








आपको बता दे कि ग्राम पंचायत पेंदा में रोजगार सेवक / BLO रेनू ने विधानसभा चुनाव में प्रयोग होने वाली मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है । BLO ने क्रमांक संख्या 167 कलावती पत्नी बहाल, क्रमांक संख्या - 207 राम चन्दर पुत्र भगवानदीन व क्रमांक संख्या 231 ऊषा पत्नी राम चन्दर मतदाताओं को नवीन मतदाता सूची में नाम तो शामिल किया है पर नवीन मतदाता सूची में तीन मतदाताओं को जीवित के स्थान पर मृतक दिखा दिया है । जीवित 03 मतदाताओं को मृतक दिखाने पर ग्रामीणों में BLO के खिलाफ आक्रोश है । जीवित मतदाताओं ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किया है कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर नवीन मतदाता सूची में जीवित व्यक्तियों को मृतक दिखाने वाले BLO रेनू के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हो और पुनः नवीन मतदाता सूची में मृतक के स्थान पर जीवित दर्ज करने की सिफारिश की है । ग्रामीणों ने बताया कि BLO रेनू ने कई मतदाताओं को नवीन मतदाता सूची में शिफ्ट दिखा है जो कि अपना जीवन यापन करने के लिए मतदाता शहरों में मेहनत मजदूरी कर रहे हैं । BLO ने बिना किसी जांच पड़ताल के अनेक मतदाताओं को शिफ्ट की सूची में नाम शामिल कर दिया है । मतदाताओं ने कहा कि यदि समय रहते हम लोग नहीं जगते तो मतदाता सूची में जीवित रहने के बावजूद भी मृतक श्रेणी में रहते और मतदाता सूची में मृतक होने के बाद अपना मतदान करने से वंचित रह जाते एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता । इस संबंध में BLO रेनू से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो BLO ने मीडिया के फोन को रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885