बस्ती जनपद में बाहरी हटाओ रुधौली बचाओ के नारों से क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत कर रहे मनोज कुमार चौधरी
- गरीब बेटियों की शादी , शैक्षिक उत्थान व जनसेवा को बनाया राजनैतिक हथियार , विरोधियों में बढ़ी बेचैनी
रुधौली - बस्ती । राजनीति को जनसेवा के नजरिए से जोड़कर बाहरी हटाओं रुधौली बचाओं के नारों से क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत करते हुए आगामी विधान सभा 2027 हेतु रुधौली से अपनी दावेदारी को मनोज कुमार चौधरी लगातार मजबूती देने में लगे हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार जैसे - जैसे आगामी विधान सभा चुनाव 2027 की घड़ियाँ सन्निकट आ रही हैं वैसे - वैसे अपने सामाजिक व अन्य हितकारी गतिविधियो द्वारा क्षेत्र में अपनी दावेदारी को मजबूती व तेज धार देने में युवा , तेजतर्रार व स्थानीय प्रत्याशी के रूप में युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी पूरी मजबूती व कर्मठता से डटे हुए हैं । मामला चाहे गरीब बेटियों की शादी से जुड़ा हो या फिर उनके शैक्षिक उत्थान का हो मनोज किसी भी रूप में पीछे नहीं हैं । अपने अल्प समय के राजनैतिक व सामाजिक कैरियर में मनोज चौधरी ने क्षेत्र में जो उपलब्धियॉ हासिल की हैं उससे अच्छे - अच्छों की नीद हराम होना लाजिमी हो गया है । दबी जुबान ही सही यदि चर्चाओं की बात करें तो आगामी विधान चुनाव में रुधौली से मनोज कुमार चौधरी की दावेदारी प्रबल व मजबूत दिख रही है ।


Post a Comment
0 Comments