Type Here to Get Search Results !

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक - बीडीओ श्वेता वर्मा

 स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक - बीडीओ श्वेता वर्मा

संतकबीर नगर - जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में "व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)" SVEEP (Systematic Voter's Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु




 विकास खण्ड बघौली से खण्ड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा की अध्यक्षता में वि0ख0 बघौली से कोपिया मन्दिर, बघुआ होते हुए मतदाता जगरुकता बाईक रैली निकली गई। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाईक रैली व संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को मतदान दिवस दिनांक 25 मई, 2024 को उनके मत के प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे बताया गया। 




बाईक रैली मे ग्राम पंचायत सचिव क्षितिज चौधरी, अभव सिंह, प्रेमचंद यादव रमेश चन्द्र, अनिल कुमार,अल्का पाण्डेय, शीला यादव व ब्लॉक के सभी कर्मचारी व सफाई कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885