विकास खण्ड खेसरहा कार्यालय परिसर का किया औचक निरीक्षण - सीडीओ जयेंद्र कुमार
सिद्धार्थ नगर - जयेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड खेसरहा कार्यालय परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, एपीओ, लेखाकार , वरिष्ठ , तकनीकी सहायक आदि उपस्थित पाये गये।
खण्ड विकास परिसर में साफ सफाई का अभाव पाया गया l कार्यालय के सभी पटल पर अभिलेखों का रखरखाव एवम पत्रावली का अवलोकन किया गया। स्थापना पटल, लेखा पटल, महात्मा गांधी नरेगा सेल, शिकायत, आरटीआई रजिस्टर एवम जनसुनवाई पंजिका का अवलोकन किया गया l लेखा पटल पर ग्रांट रजिस्टर, क्षेत्र पंचायत द्वारा राज्य वित्त केंद्रीय वित्त से कराए गए कार्यों की पत्रावली का अवलोकन किया गया l
निर्माण कार्य की पत्रावली में नोटशीट पर एवम एमबी पर जेई एवम सभी के नाम पदनाम सहित मुहर लगने के निर्देश दिया गया l भुगतान के पूर्व सत्यापन कराने के निर्देश दिया गया l मनेरगा सेल में ग्राम पंचायत मिश्रोलिया में चकरोड पटाई कार्य पत्रावली का अवलोकन किया l सीआईबी सहित पूर्ण कार्य की फ़ोटो लगाने के निर्देश दिए गए l चालू वित्तीय वर्ष में कार्य की पत्रावली समयंतर्गत स्वीकृत करने के निर्देश दिया गया l
निर्माण कार्य की पत्रावली एवम अन्य अभिलेख ग्राम पंचायतवार रैक में रखने के निर्देश दिए गए l खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत निर्धरित 8.4.9 के मानक एवम सभी पत्रावली में आवश्यक चेक लिस्ट के अनुसार अभिलेख संरक्षित किया जाये
खण्ड विकास अधिकारी से मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं के उपलब्धता हेतु बूथ वार समीक्षा करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण के पाई गई कमियों को ठीक करने के निर्देश दिया गया l मतदान केन्द्र ग्राम पंचायत मदुवापुर में शौचालय निमार्ण एवम गेट नही बना था, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह में सभी कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा l
सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कार्यालय में सभी कार्मिक की उपस्थित एवम एसबीएम के अंतर्गत रेट्रोफिटिग कार्य, ओ.डी.एफ. प्लस की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया l ग्राम निधि से चल रहे कार्यों की पत्रावली प्रति विकास खण्ड पर रखने के निर्देश दिए गए l
Post a Comment
0 Comments