संतकबीरनगर जिले में दिन 6 घन्टे नही आएगी बिजली - अवर अभियंता विधुत उपकेंद्र बाघनगर अवधेश कुमार वर्मा
संतकबीरनगर - जिले में बाघनगर पावरहाऊस के अंर्तगत भैसवलिया फीडर के आने वाले गांव में आज व कल लगभग 6 घंटे बिजली नही आएगी लाइट अवर अभियंता विधुत उपकेंद्र बाघनगर अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि 11 केवी पर आरडीएसएस प्रोजेक्ट के तहत मरम्मत का कार्य चल रहा है
जिससे उपभोक्ताओं को आगे निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके। जिसके चलते बाघनगर पावर हाउस के भैसवलिया फीडर की आपूर्ति आज व कल सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक 20 जून से 21 जून तक बाधित रहेगी लाइट , जिससे सभी उपभोक्ता समय से बिजली से संबंधित आवश्यक कार्य कर ले।
Post a Comment
0 Comments