Type Here to Get Search Results !

मीरजापुर जिले में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अधिकारियोें के साथ संयुक्त बाढ़ नियंत्रण समिति की अन्र्तजनपदीय की गई समीक्षा बैठक

 मीरजापुर जिले में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अधिकारियोें के साथ संयुक्त बाढ़ नियंत्रण समिति की अन्र्तजनपदीय की गई समीक्षा बैठक 

मीरजापुर - मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 एवं मण्डलायुक्त रीवा सम्भाग मध्य प्रदेश श्री जी0सी0 डाड की अध्यक्षता में उत्तर प्रेदश एवं मध्य प्रदेश राज्य की संयुक्त बाढ़ नियंत्रण समिति की बैठक आयुक्त सभागार मीरजापुर में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल आशीष मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह एवं अधीक्षक अभियन्ता सिंचाई के अलावा सिंचाई विभाग मीरजापुर के सभी अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें।


 तो वहीं मण्डलायुक्त रीवा मण्डल, पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा जोन साकेत प्रकाश पाण्डेय, जिलाधिकारी रीवा मध्य प्रदेश श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, के अलावा जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र यशवीर सिंह के अलावा रीवा मण्डल के सिंचाई व बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहें। बैठक में दोनो प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जनपदों/क्षेत्रो में बाढ़ नियंत्रण के लिये सिरसी, मेजा तथा अदवा बांधो के जल भराव सारणी एवं आपरेशन मैनुअल मध्य प्रदेश के अधिकारियों को उपलब्ध कराने के साथ ही पुनरीक्षित किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। बैठक में रीवा मण्डल के मण्डलायुक्त ने कहा कि मध्य प्रदेश जल संशाधन विभाग गंगा कछार रीवा के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश स्थित अदवा एवं सिरसी बांधो की जल भराव सारणी एवं रेगुलेशन आर्डर में प्रस्तुत प्रस्ताव 15 अगस्त से 30 सितम्बर 2024 तक की अवधि में यह सुझाव दिया गया कि बांधो में पानी का स्तर मान्य किया जाए इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि सिंचाई एवं पेयजल हेतु वर्षा प्रारम्भ होेते हुये बांधो में जल भराव किया जाना आवश्यक होता है परन्तु मध्य प्रदेश की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये मध्य प्रदेश के अधिकारियों के समुचित चर्चा एवं समन्वय स्थापित करते हुये बांधो से पानी छोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रीवा एवं मीरजापुर एवं सोनभद्र के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये सिरसी, मेला तथा अदवा बांधो के जल भराव एवं इससे छोड़े गये जल प्रवाह की जानकारी मध्य प्रदेश के अधिकारियों को उपलब्ध कराने हेतु व्हाट्सएप अथवा व्यक्तिगत मोबाइल दोनो माध्यम तथा वायरलेस के माध्यम से समय-समय पर उपलब्ध करायी जाए। बैठक में बांधो के जल ग्रहण क्षेत्रो तथा उनके डाउनस्ट्रीम में स्थापित वर्षामापी केन्द्रो की जानकारी तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त केन्द्र स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी। बैठक में यह भी चर्चा की गयी कि बांधो से अधिक पानी छोड़ा जाना आवश्यक हो तो इसकी जानकारी समय से दोनो प्रदेश के अधिकारी एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध करायी जाए ताकि सम्भावित उपायो को सुनिश्चित कराया जा सकें। उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के द्वारा मध्य प्रदेश के अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर कंटेजेंसी प्लान के तहत कार्यवाही की जाए। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल ने सभी अधिकारियों से कहा कि गत वर्षो की भातिं उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं सिंचाई विभाग द्वारा संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुये उपरोक्त सभी बिन्दुओ पर पूर्ण समन्वय एवं सहयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि दोनो प्रदेशो के सम्बन्धित अधिकारी वर्षा के काल के दौरान जल भराव की स्थिति के सम्बन्ध में समय-समय पर आपस में चर्चा करेंगे तथा बाढ़ की स्थिति, अतिवृष्टि, अथवा बेलन नदी के पानी छोड़ने की स्थिति में प्रति घण्टे स्थिति पर सतत नजर रखते हुये चर्चा करते रहें।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885