सिद्वार्थनगर ज़िले में तहसील इटवा के अंतर्गत बूढी़ राप्ती नदी के परसोहन घाट बांध का किया अचौक निरीक्षण - डीएम डॉ राजागणपति आर0
सिद्वार्थनगर - जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर0 द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेंद्र कुमार के साथ तहसील इटवा के अंतर्गत बूढी़ राप्ती नदी के परसोहन घाट बांध का निरिक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर0 ने उपजिलाधिकारी इटवा को निर्देश दिया कि अगर जिन गाँवो मे पानी का स्तर बढ़ जाए तो उन गांव के लोगो को निकालकर स्कूल व पंचायत भवन मे रहने की व्यवस्था कराने एवं उनके लिए खाने एवं पीने हेतु पानी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही गौशाला से गौवंश को भी न सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर0 ने परसोहन घाट पर हुए रैन कट को ठीक कराने हेतु अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड को निर्देश दिया।


Post a Comment
0 Comments