Type Here to Get Search Results !

संतकबीरनगर जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम सभा में क्रमवार लेखपाल, तकनीकी सहायक कृषि एवं पंचायत सहायक द्वारा किया जायेगा कैंप आयोजित

 संतकबीरनगर जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम सभा में क्रमवार लेखपाल, तकनीकी सहायक कृषि एवं पंचायत सहायक द्वारा किया जायेगा कैंप आयोजित

संतकबीरनगर - फार्मर रजिस्ट्री अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम सभा में क्रमवार लेखपाल, तकनीकी सहायक कृषि एवं पंचायत सहायक द्वारा कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसमें किसान सहायक या पंचायत सहायक द्वारा फार्मर रजिस्ट्री की वेबसाइट पर किसान का आधार एवं मोबाइल नंबर से पंजीकरण किया जाएगा। तत्पश्चात लेखपाल द्वारा इस किसान का उनकी खतौनी एवं गाटा नंबर द्वारा उनकी समस्त जमीनों को वेबसाइट पर जोड़ा जाएगा।



 इसमें किसान को आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं खतौनी लाना अनिवार्य है। इसके माध्यम से किसान का एक गोल्डन फार्मर कार्ड ऑनलाइन बन जाएगा। जिसका पंजीकरण नंबर किसान को उनके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा। इसके द्वारा शासन की विभिन्न योजनाएं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की बिक्री इत्यादि कार्यों में सहायता प्राप्त होगी। आज दिनांक 7 जुलाई को तीनों तहसीलों में प्रातः 11:30 बजे से 3:30 बजे तक विकास खंडवार इन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाया गया जिसमें समस्त तहसीलदार, उप जिलाधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि रक्षा सहायक, तकनीकी सहायक भूमि संरक्षण, सहायक विकास अधिकारी कृषि एवं पंचायत, लेखपाल, राजश्व निरीक्षक इत्यादि द्वारा प्रतिभा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त कर्मचारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है कि निर्धारित कैंप आयोजन से पूर्व ग्राम में सूचना कर समस्त ग्रामवासी व किसानों को इस अभियान में जोड़कर उनके भूमि की फार्मर रजिस्ट्री किया जाना सुनिश्चित करें, उनके द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों से यह अपील की गई है कि इस कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान करें जिससे कि खेती किसानी एक नए आयाम पर विकसित हो सके।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885