Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में मोहित की बरामदगी को लेकर समर्थकों संग अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे जनपद में तीन - तीन विधायक

 बस्ती जिले में मोहित की बरामदगी को लेकर समर्थकों संग अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे जनपद में तीन - तीन विधायक 

 _मोहित यादव प्रकरण को लेकर तरह-तरह के उठ रहे सवाल , घेरे में बस्ती पुलिस_ 

 _आम जनता को जिला प्रशासन कैसे दिलाएगा न्याय , जब तीन-तीन विधायकों की दखल पर भी नहीं हो पा रही मोहित की बरामदगी_ 

 _बस्ती पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही मोहित की बरामदगी_ 

 _सरकार के भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त समाज के नारा को पलीता लगा रहे जनपद के जिम्मेदार_ 


  बस्ती - विगत 12 जुलाई 202 4 को फिल्मी अंदाज में आदित्य विक्रम सिंह , पुलकित गर्ग , सत्यम कसौधन , मोनू व सैय्यद इल्हान व सहयोगियों ने अविनाश सिंह पुत्र स्व० अमरेन्द्र सिंह निवासी पिकौरा दत्तूराय गांधीनगर के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए घर में किराएदार के रूप में रहने वाले मोहित यादव को मारा पीटा था।



 अपना बचाव करने हेतु जब मोहित बाथरूम में छिपना चाहा तो उसे वहाँ से खींचकर कुछ दूर पैदल चलते हुए मुख्यमार्ग पर आकर चार पहिया वाहन से अपहरण करके हत्या की नियत से लेकर भाग गए थे । मोहित के परिजनों ने उसी दिन अर्थात 12 जुलाई को ही पत्र भेजकर मोहित के सकुशल वापसी का अनुरोध जिम्मेदारों से किया था परन्तु दो दिन बीतने के बाद भी जब मोहित की वापसी नही हो पायी तो उसके परिजन मजबूरी में बस्ती शहर के शास्त्री चौक पर धरने पर बैठ गए थे । प्रकरण में बस्ती सदर के तेजतर्रार विधायक व सपा के जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव अपने साथियों सहित जिसमें कप्तानगंज के विधायक अतुल चौधरी व रामनगर के विधायक राजेन्द्र चौधरी भी शामिल हैं , अपने सहयोगियों सहित निर्णायक जंग छेड़ते हुए मोहित की बरामदगी तक अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं । प्रकरण में सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की दखल के बाद बस्ती जिला प्रशासन के हाथ पॉव फूलने लगे हैं और आनन फानन में मामले में शामिल आदित्य विक्रम सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी चंगेरवा बाबू थाना लालगंज , प्रेरित पाल उर्फ गोरख पुत्र विरेन्द्र बहादुर पाल निवासी भरवलिया थाना लालगंज व अनुद्राक्ष पाण्डेय पुत्र संपूर्णा पाण्डेय निवासी डोमसरा थाना त्रिलोकपुर जनपद - सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है । मामले में हत्या की आशंका के मद्देनजर कुआनों/ घाघरा नदियों में शव की खोजबीन जारी है उधर मोहित की बरामदगी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बस्ती सदर के जांबाज विधायक महेन्द्रनाथ यादव व कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी , रामनगर विधायक राजेन्द्र चौधरी समाजवादी सिपाहियों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर डटे हैं ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885