बाराबंकी जिले में राज्यमंत्री गोष्ठी कार्यक्रम में हुए शामिल किए वृक्षारोपण
धरा को हरा भरा बनाने के प्रयास में भाजपा नेता ओम प्रकाश अवस्थी
बाराबंकी - प्रदेश के खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत गैरिया में वृक्षारोपण कर रोपित वृक्षों की संरक्षा पर बल दिया। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी के संयोजन एवं वन विभाग के सहयोग से आयोजित इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि पेड़ पृथ्वी पर जीवन की रीढ़ की हड्डी के समान है।
वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।वृक्षों से हमें प्राणवायु ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है।अतः जीवन के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है ।उन्होंने आगे कहा कि पेड़ लगाना अपने और अपने बाद आने वाले लोगों के लिए बेहतर जीवन में निवेश करने जैसा है।भाजपा सरकार वृक्षारोपण के माध्यम से हर गांव को हरा भरा बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है ।श्री शर्मा ने आगे कहा कि पौधारोपण के साथ साथ रोपित पौधों का संरक्षण करना हम सब का दायित्व है ।कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन समर्थन प्रणाली की तरह हैं जो हमें हर दिन उपयोग की जाने वाली कई चीजे प्रदान करते हैं ।साथ ही पेड़ वर्षा में भी सहायक हैं ।पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है ।कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश अवस्थी ने कहा कि वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है ।प्रत्येक व्यक्ति को इसे अपने जीवन में शामिल करना चाहिए । इस मौके पर सुरेंद्र मिश्र,सुनील मिश्र,मनोज सिंह,प्रदीप सिंह,आशुतोष शुक्ल,सनत कुमार तिवारी,शिवसागर पाठक,राजू शुक्ल,कवि अजय ओझा चंदन, कुलशेखर अवस्थी,श्री भगवान ओझा,हरिशंकर पांडेय,अभिषेक सिंह वन विभाग के एसडीओ एके पांडेय ओपी यादव और रामबाबू चतुर्वेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।


Post a Comment
0 Comments