बस्ती जिले में मोहित यादव अपहरण कांड का हुआ पर्दाफास, अपहरणकर्तार्ओं ने मोहित यादव को उतारा मौत के घाट , लाश का पता नहीं
- आमरण अनशन पर बैठे तीनों विधायको से एसपी ने की वार्ता धरना हुआ समाप्त
- अश्लील वीडियो हटाने के लिए अगवा कर शव को कुआनो नदी मे फेंका
बस्ती - विगत 12 जुलाई 2024 को फिल्मी अंदाज में आदित्य विक्रम सिंह , पुलकित गर्ग , सत्यम कसौधन , मोनू व सैय्यद इल्हान व सहयोगियों ने अविनाश सिंह पुत्र स्व० अमरेन्द्र सिंह निवासी पिकौरा दत्तूराय गांधीनगर के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए घर में किराएदार के रूप में रहने वाले मोहित यादव को मारा पीटा था । अपना बचाव करने हेतु जब मोहित बाथरूम में छिपना चाहा तो उसे वहाँ से खींचकर कुछ दूर पैदल चलते हुए मुख्यमार्ग पर आकर चार पहिया वाहन से अपहरण करके हत्या की नियत से लेकर भाग गए थे ।
मोहित यादव अपहरण कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि मोहित यादव को अपहरणकर्ताओं ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी आदित्य विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पांचवें दिन इस पूरे मामले का अनावरण करते हुए एसपी गोपाल चौधरी ने यह जानकारी दी। वहीं सत्यम कसौधन, प्रेरित पाल, अनुद्राक्ष पांडे की भी गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मोहित यादव के पास सत्यम का अश्लील वीडियो था जिसको लेकर मोहित उसको ब्लैकमेल करता था, इसलिए प्लान करके इन लोगों ने मोहित का अपहरण किया और नग्न करके उसको पीटा। मारने पीटने बाद मोहित को मारकर शव को कुआनो नदी में फेंक दिया।
मामला शहर के पिकौरदत्तूराय वार्ड का है। युवक मोहित यादव लालगंज थाना के सुकरौली गांव का रहने वाला है। वह पिकौरदत्तूराय में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे कुछ लोग मोहित के घर पहुंचे उसे फोन किया और मिलने के बहाने उसके कमरे में गए। कमरे में उसके साथ मारपीट कीऔर फिर उसे खींचते हुए बाहर लाये और बाइक पर बैठाकर लेकर चले गए। पूरी घटना आस-पास के लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की। वारदात के बाद अफरा-तफरी मच गई। मोहित के अपहरण की सूचना जैसे ही परिजनों को पता चली। वे कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। घरवालों ने पुलिस को बताया- हमें किसी ने सूचना दी कि बेटे की हत्या हो गई है। मोहित की बहन पूजा का कहना है कि 4 दिन पहले उसके भाई की बाइक कुछ युवकों ने तोड़ दी थी। वहीं पुलिस ने इस घटना का अब खुलासा कर दिया है।पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद एसडीआरएफ की टीम घाघरा कुआनो नदी में अपहरण मोहित यादव के शव की तलाश की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त महिन्द्रा एक्सयूवी, बाइक व स्कूटर बरामद कर लिया गया है।. सत्यम कसौधन का मोहित ने अश्लील वीडियो बना लिया था। वीडियो को वायरल करने के नाम पर वह ब्लैकमेल करता रहता था। मोहित कई बार उससे रुपये ले चुका था। मोहित को बरामद करने के लिए 3 दिन पहले बस्ती सदर के तेजतर्रार विधायक व सपा के जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव अपने साथियों सहित कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी रामनगर विधायक राजेंद्र चौधरी तीनों मौजूदा विधायक धरने पर बैठे थे, जो बाद में भूख हड़ताल में बदल गया। जिससे देर रात बस्ती के सदर सीट से सपा विधायक महेंद्रनाथ यादव की हालत बिगड़ गई थी। ये देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन फानन में डॉक्टर धरनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक का चेकअप किया। इससे पहले इस मामले में मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, करन जायसवाल और सादिक उर्फ सुद्द नौडी को गिरफ्तार किया उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने धरना स्थल पर पहुंचकर तीनों विधायकों और मोहित के परिजनों से मुलाकात की तथा सभी दोषियो पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा कहा कि मोहित की लाश जल्द से जल्द बरामद कर ली जाएगी


Post a Comment
0 Comments