Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में पेड़ बचावो , पेड़ लगाओं , महावृक्षारोपण अभियान के तहत रोपित किए गए वृक्ष

  बस्ती जिले में पेड़ बचावो , पेड़ लगाओं , महावृक्षारोपण अभियान के तहत रोपित किए गए वृक्ष

 एक पेड़ दस पुत्र समाना_ *ए0आर0टी0ओ0 पंकज सिंह* 


बस्ती - जिले में वृक्षारोपण महाअभियान-2024 के अन्तर्गत परिवहन विभाग बस्ती को वृक्षारोपण के तहत 560 वृक्षों के रोपण की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी जिसके सापेक्ष परिवहन विभाग द्वारा बक्सर/महरीपुर गॉव में थीम पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ के अन्तर्गत 450 पेड़ नजूल की जमीन पर रोपित किए गए। 



रोपित किए गए वृक्षों में सागौन, सहजन, आम, अमरूद, नीम लगाये गये जिसमें वहॉ के ग्राम प्रधान श्री मेहताब आलम, स्कूली छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा उक्त अभियान में बढ ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया तथा साथ ही एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के अन्तर्गत परिवहन कार्यालय बस्ती के बाउन्ड्री वाल के पीछे छबिलहाखोर गॉव में ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों के सहयोग व परिवहन विभाग के समस्त कार्मिकों द्वारा 110 पेड़ लगाये गये । साथ ही अपने द्वारा लगाये गये वृक्ष की देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री रविकान्त शुक्ल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, श्री पंकज सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) श्री संजय कुमार दास, ग्राम प्रधान श्री अजय मिश्रा, कार्यालय कर्मी श्री सभाजीत पाल, श्री रामानुज, श्री विनीतराज श्रीवास्तव, श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, श्री आशुतोष तिवारी, श्री महेश कुमार, श्रीमती श्वेता सिंह, श्री प्रेमसागर, श्री सूर्यभान, श्रीमती नसरीन जोहरा, श्री रमेश कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885