Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में गन्ना सर्वे व सट्टा प्रदर्शन का किया अचौक निरीक्षण - मंजू सिंह

   बस्ती जिले में गन्ना सर्वे व सट्टा प्रदर्शन का किया अचौक निरीक्षण - मंजू सिंह

बस्ती - जिला गन्ना अधिकारी ने किया गन्ना सर्वे व सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण- जनपद बस्ती की गन्ना विकास परिषद मुण्डेरवा के अन्तर्गत ग्राम नगहरा में 63 कालम सर्वे/ सट्टा प्रदर्शन कार्य का निरीक्षण ज़िला गन्ना अधिकारी बस्ती मंजू सिंह द्वारा किया गया।





 मौके पर चीनी मिल सर्वे कर्मी विजय चतुर्वेदी तथा राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक राम‌‌‌ सजीवन उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय कुल 23 गन्ना किसानों द्वारा अपने सट्टा/ सर्वे आदि का अवलोकन किया पाया गया ‌। उपस्थित कृषकों को अनिवार्य रूप से आन-लाइन घोषणा पत्र भरने का सुझाव दिया गया तथा अवगत कराया गया कि घोषणा पत्र न भरने की दशा में सम्बंधित कृषक का सट्टा संचालित नहीं होगा। जिन कृषकों का गन्ना सर्वे, कृषि योग्य भूमि से अधिक पाया गया उन्हें तत्काल अपनी राजस्व खतौनी प्रस्तुत कर गाटा फीडिंग कराने का सुझाव दिया गया। राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि परीक्षणोपरान्त अननोन प्लाट के नामितीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान चीनी मिल मुण्डेरवा के प्रधान प्रबंधक, मुख्य गन्ना प्रबंधक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885