Type Here to Get Search Results !

सिद्धार्थनगर जिले में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मॉ के नाम किया गया पौधारोपण

 सिद्धार्थनगर जिले में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मॉ के नाम किया गया पौधारोपण

सिद्धार्थनगर - पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन के शासनादेश द्वारा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मॉ के नाम, एक ही दिन में 36.50 करोड़ पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य के सापेक्ष मा0 विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, मा0 विधायक इटवा श्री माता प्रसाद पाण्डेय, मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्याम धनी राही, मा0 विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, सिद्वार्थनगर, वृक्षारोपड़ नोडल अधिकारी सिद्धार्थनगर/सदस्य (न्यायिक) एस.वी.एस.रंगाराव, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, डीएफओ पुष्प कुमार के0 की उपस्थिति में माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कालेज में वृक्षारोपड़ किया गया। डीएफओ द्वारा समस्त मा0 जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। 





मा0 विधायक बांसी श्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के निर्देश के क्रम में वृक्षारोपड़ अभियान आज के 60 वर्ष पूर्व हमे शुद्ध ऑक्सीजन एवं वातावरण मिलता था। इसका यही कारण था कि आबादी कम थी एवं पेड़/वन/जंगल अधिक थे। पेड़ अधिक होने से गर्मी कम पड़ती थी, बरसात समय से होता था। आज हमे आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना पड़ेगा अधिक से अधिक पेड़ लगाये। इसके साथ-साथ इसकी देखभाल भी करना चाहिए। सभी लोग एक पेड़ अपनी मॉ के नाम से बनाये। 

मा0 विधायक इटवा श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि आप लोग पेड़ लगाकर उसी देखभाल करे। पेड़ लगाने के साथ ही उसकी सुरक्षा करना भी हम सभी का दायित्व है। मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही ने कहा कि हम लोगो पेड़ लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण शुद्ध रहे। जितना अधिक पेड़ लगायेगे उतना ही पर्यावरण शुद्ध रहेगा और हमे शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगा। मा0 विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून ने कहा कि हम सब को मिलकर पेड़ लगाना चाहिए। हम सबको चाहिए कि उसकी रखवाली भी करे। पेड़ जीवन के लिए बहुत ही लाभकारी है। हम सभी को मॉ के नाम एक पेड़ लगाना चाहिए। 

वृक्षारोपड़ नोडल अधिकारी सिद्धार्थनगर/सदस्य (न्यायिक)श्री एस.वी.एस.रंगाराव ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मै यहां आया हूॅ। आज पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर वृक्षारोपड़ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एक पेड़ मॉ के नाम लगाये जाने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग पेड़ लगाये और उसकी सुरक्षा करे जिससे शुद्ध वायु एवं ऑक्सीजन मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर के लिए शासन द्वारा 42.62 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर द्वारा मा0 जनप्रतिनिधिगण का आभार प्रकट किया गया। 

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मा0 सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डा0 राजेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रजत कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा, अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885