Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 7 सितम्बर को होगा

 बस्ती जिले में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 7 सितम्बर को होगा


बस्ती - क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व कौशल विकास मिशन बस्ती के संयुक्त तत्वावधान एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आगामी 7 सितम्बर शनिवार को पूर्वान्ह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए ।



जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बतायाकि इस मेले में प्रतिष्टित वर्धमान यार्नज एण्ड रोडज लिमिटेड लुधियाना (पंजाब) कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से मशीन आपरेटर पद पर भर्ती करने हेतु आ रही है। कम्पनी मे साफ सुथरे वातावरण मे विदेशी मशीनो द्वारा सिलाई का धागा बनाया जाता है। उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले मे पुरुष व महिला दोनों वर्ग के अभ्यर्थी अपेक्षित है। शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 से 12वी तक, आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए। कार्य का विवरण प्रशिक्षण के दौरान व प्रशिक्षण के पश्चात कार्य दक्षता के अनुसार विभिन्न विभागों में मशीन पर तथा पैकिंग व चेंकिग सम्बन्धित कार्य करना होगा तथा तीन महीने बाद कारीगर बनने पर दी जाने वाली सुविधाओं मे सवेतन के साथ ही साथ पी.एफ., ईएसआई, सवेतन छुट्टिया, बोनस, ग्रेच्यूटी, सामूहिक दुर्घटना, होस्टल की सुविधा व कम दर पर भोजन आदि सुविधाए प्राप्त होंगी। उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा व आधार कार्ड, अंकपत्र, बैंक खाता के साथ उक्त तिथि, समय व स्थान पर निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885