रायबरेली जिले में मछुआ दुर्घटना बीमा पर आधारित एक दिवसीय कैंप का हुआ आयोजन
रायबरेली - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मत्स्यपालकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं.जिससे लाभान्वित होकर मत्स्य पालक अपनी आय दोगुनी कर सकें. गौरतलब हो कि सोमवार को महाराजगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत हलोर गांव में मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछुआ दुर्घटना बीमा योजना पर आधारित एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया ।
जिसमें मत्स्य पालन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रायबरेली इरफानुल्ला खान द्वारा कैंप में मौजूद मत्स्य पालकों को मछुआ दुर्घटना बीमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि मछुआ दुर्घटना बीमा का मुख्य उद्देश्य मत्स्य पालकों को उनके काम के दौरान होने वाली दुर्घटना पर उन्हें वित्तीय सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध कराना है क्योंकि मत्स्य पालन का काम बेहद जोखिम भरा होता है इसीलिए सरकार द्वारा मछुआ दुर्घटना बीमा की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत मछली पालकों को ढाई लाख रुपए से लेकर पांच लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है वही कैंप में मौजूद मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं आत्मा योजना के तहत चयनित मत्स्य पालकों को मत्स्य बीज उपलब्ध कराया गया इस मौके पर मत्स्य निरीक्षक शशांक नमन ,अनीस हैदर ,सहकारी समिति लिमिटेड हलोर के अध्यक्ष हरिश्चंद्र एवं सैकड़ो की संख्या में मत्स्य पालक किसान मौजूद रहे


Post a Comment
0 Comments