Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में मोटर दुर्घटना के वादों के निस्तारण हेतु आयोजित हुआ प्री-ट्रायल की समीक्षा बैठक - महेंद्र कुमार सिंह अपर जिला जज

 बस्ती जिले में मोटर दुर्घटना के वादों के निस्तारण हेतु आयोजित हुआ प्री-ट्रायल की समीक्षा बैठक - महेंद्र कुमार सिंह अपर जिला जज


संतकबीरनगर - आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 सितम्बर 2024 के तैयारियों के बावत मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी विश्वनाथ ने प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह एवं बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं के साथ प्री-ट्रायल बैठक आहुत किया। 




पीठासीन अधिकारी विश्वनाथ द्वारा बताया गया कि मोटर दुर्घटना वादों के ऐसे मामले जो सुलह समझौते के आधार निस्तारित हो सकतें हैं उनको चिन्हित करके आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाया जा रहा है। अधिक से अधिक निस्तारण हेतु पक्षकारों को 14 सितम्बर 2024 को उपस्थित होने के बाबत नोटिस तामिला कराई जा रही है। पीठासीन अधिकारी ने पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से अपील किया की राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण समाधान का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। इस अवसर पर बीमा कंपनियों के अधिवक्तागण भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885