Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में कप्तानगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से कपड़ा व्यवसायी खेल सामग्री की स्कूलों में कर रहा सप्लाई


बस्ती जिले में कप्तानगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से कपड़ा व्यवसायी खेल सामग्री की स्कूलों में कर रहा सप्लाई


-कप्तानगंज ब्लाक में तिवारी एण्ड सन्स का बोलबाला


-खेल के सामानों की खरीददारी में चल रहा कमीशन का खेल


-बच्चों के अधिकारो पर डाका डाल रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी


   बस्ती - कप्तानगंज विकास खण्ड में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव की मिलीभगत से कपड़ा व्यवसायी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेल सामग्री व बर्तन की सप्लाई कर रहा है । चर्चित कपड़ा व्यवसायी कप्तानगंज के विद्यालयों पर कब्जा जमाए हुए है । पूरा मामला कमीशनबाजी से जुड़ा हुआ है । 

 



  मिली जानकारी के अनुसार शासन द्वारा खेल सामग्री व बर्तन क्रय हेतु विद्यालय प्रबन्ध समितियों को धन उपलब्ध कराया गया है जिसके क्रय की भी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्ध समिति की होती है । कप्तानगंज विकास खण्ड में एक चर्चित कपड़ा व्यवसायी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव की मिली भगत से खेल सामग्री व बर्तन की आपूर्ति कर रहा है । बात यहीं नहीं रुकती है खेल सामग्री व बर्तन का आपूर्तिकर्ता कपड़ा व्यवसायी कप्तानगंज के परिषदीय विद्यालयों का ठेकेदार बन बैठा है अर्थात् कप्तानगंज के परिषदीय विद्यालयों में चाहे बर्तन की सप्लाई हो या खेल सामग्री की आपूर्ति या अन्य किसी भी प्रकार के सामान की आपूर्ति करना हो तो खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उसी कपड़ा व्यवसायी को अवसर दिया जाता है । निरीह शिक्षक कार्यवाही के डर से अपनी जुबान नहीं खोल पा रहें हैं जबकि बी0ई0ओ0 व कपड़ा व्यवसायी की जोड़ी घटिया सामान आपूर्ति कर मालामाल हो रही है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885