Type Here to Get Search Results !

बरेली जिले में गायन के क्षेत्र में सितारा बनकर उभर रही हमारी श्रेया

 बरेली जिले में गायन के क्षेत्र में सितारा बनकर उभर रही हमारी श्रेया 


बरेली - जिले में आयोजित इंडियाज विनिंग स्टार में कल देर रात तक चले फाइनल मुकाबले में अल्मा मातेर स्कूल की छात्रा श्रेया प्रभजोत ने जूनियर कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है यह हम सबके लिए गर्व की बात है। आज स्कूल पंहुचने पर प्रिंसिपल शुभेंदु दत्ता ने मॉर्निंग असेंबली में हौसला बढ़ाया। 






मुकाबले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों और उत्तराखण्ड से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन्डियन आइडल और सारेगामापा की प्रतिभागी रही रेनू नागर, निधि मिश्रा, कौशल शिशोदिया ने जज की भूमिका निभाई। SRMS रिद्धिमा संगीत कला केन्द्र बरेली के साथ ही श्रेया अपने विद्यालय की शिक्षिका डॉ. निधि मिश्रा से क्लासिकल, स्नेहाशीष दुबे से वोकल्स और देबोजीत बनर्जी और प्रियंका ग्वाल से संगीत गायन की बारीकियों की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं वहीं हिमांश चंद्रा से गिटार में महारत हासिल करने की ओर अग्रसर हैं। श्रेया की मां प्रीती चौधरी और पिता राहुल यदुवंशी दोनों शिक्षक हैं। श्रेया का सपना एक प्रतिष्ठित प्लेबैक सिंगर बनने का है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885