बस्ती जिले में मिशन शक्ति फेज -5 के अन्तर्गत कु० साक्षी बनी एक दिन की जिलाधिकारी
बस्ती - जनपद में मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत कु0 साक्षी 12 वी. की छात्रा राजकीय बालिका इन्टर कालेज बस्ती को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया जिसमें 7 फरियादायों का आवेदन पत्र लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस मौक पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुनीता सिंह ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का मोमोन्टो एवं कलमदान देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया उसके बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना का मोमोन्टो देकर कु० साक्षी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर सुनीता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, वीना सिंह, संन्धिला चौधरी, अशोक कुमार सिंह, मानवी सिंह उपरिथित रहे।


Post a Comment
0 Comments