बस्ती जिले में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज - 5 के थीम पर महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव का हुआ आयोजन
बस्ती- जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5के थीम पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत राजकीय महिला चिकित्साल्य में रिथित वन स्टॉप सेन्टर में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथिमा० विधायक अजय सिंह हरैया बस्ती जिला महिला चिकित्सालय में कुल 44 बच्चियां पैदा हुई।
थी जिनका जन्मोत्सव मा० मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह के द्वारा केक 'काटकर मनाया गया इसके उपरान्त बच्चियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये उपहार के रूप में बेबी किट, कपड़ा, मिठाई, कम्बल, तौलिया, जैतून का तेल आदि सामान देकर सम्मानित किया गया साथ ही उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत 08 बच्चियों को FDR मा0 मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गया जिसमें 06 बच्चियों को 03-03 लाख एवं 02 बच्चियों को 7 लाख का FDR दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुनीता सिंह, बीना सिंह बाल संरक्षण अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष शालिनी सिंह, प्रतिभा श्रीवार्तव सेन्टर मैनेजर,अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार, आदि समस्त कर्मचारी उपरिथित थे।


Post a Comment
0 Comments