बस्ती जिले में जिला कार्यक्रम अधिकारी की लापरवाही के चलते बस्ती सदर की डेढ़ दर्जन कार्यकत्रियों को जनवरी से नहीं मिला मानदेय
- अल्प मानदेय , विभाग की लापरवाही से उसमें भी पड़े लाले
बस्ती - जिला कार्यक्रम अधिकारी व बस्ती सदर की बाल विकास परियोजना अधिकारी की लापरवाही के चलते बस्ती सदर क्षेत्र की डेढ़ दर्जन आंगनवाड़ी क्रार्यकत्रियों व उनकी सहायिकाओं को जनवरी 2024 से अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार बाल विकास परियोजना की विभागीय लापरवाही के चलते बस्ती सदर क्षेत्र की डेढ़ दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व उनकी सहायिकाओं के मानदेय का भुगतान जनवरी से अभी तक नहीं हो पाया है । वर्तमान समय में जब सारे विभाग इतने हाइटेक हो चुके हैं ऐसे समय में जनवरी से अभी तक मानदेय का भुगतान न होना निश्चित रूप से विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही का परिचायक है । वैसे भी सरकार द्वारा इन्हे न्यूनतम मजदूरी न देकर इनसे अल्प मानदेय पर कार्य कराया जा रहा है । अल्प मानदेय की नौकरी उसमें थी साल - साल भर मानदेय का भुगतान न होना निश्चित ही विभाग पर प्रश्न चिन्ह बना हुआ है ।


Post a Comment
0 Comments