बस्ती जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अष्टम व नवम दिवस प्रदूषण जॉच केंद्रों का किया औचक निरीक्षण - एआरटीओ पंकज सिंह
बस्ती - जनपद में मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या 2577/तीस-3/2024 दिनॉक 26.09.2024 के द्वारा समस्त स्टेक होल्डर विभागों के सहयोग से दिनांक 02.10.2024 से 16.10.2024 सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अष्टम व नवम दिवस दिनांक 09.10.2024 एवं 10.10.2024 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), बस्ती द्वारा जनपद में संचालित जी0 सुनील मिश्रा, सामाजिक सेवा संस्थान, छबिलहाखोर बस्ती, सीमा सिंह प्रदूषण जॉच केन्द्र मरवटिया पुरानी बस्ती, शुभम सर्वांगीण विकास सेवा समिति चैयाबारी, कोतवाली बस्ती, अवध जन कल्याण संस्थान मड़वा नगर, अरूण प्रदूषण जॉच केन्द्र, संसारीपुर, जी0एन0 आटोमोबाइल कटेश्वर पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा उपयोग किये जा रही मशीनों की जॉच की गई। साथ ही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बस्ती द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही की गई तथा मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों यथा साईलेंसर, प्रेशर हार्न/शीशे पर लगी काली फिल्म के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यक्रम में रविकान्त शुक्ल सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) बस्ती, संजय कुमार दास सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) एवं समस्त प्रतर्वन स्टाफ उपस्थित रहें।


Post a Comment
0 Comments