Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में ग्राम पंचायत देवया बक्स पाण्डेय में विकास कार्यों में घोटाला को लेकर हुई शिकायत

बस्ती जिले में ग्राम पंचायत देवया बक्स पाण्डेय में विकास कार्यों में घोटाला को लेकर हुई शिकायत 


- अनिल कुमार ने ग्राम पंचायत देवया बक्स पाण्डेय में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप


- ग्राम पंचायत देवया बक्स पाण्डेय में ग्राम प्रधान व सचिव एवं टी ए पर भ्रष्टाचार करने का लगा आरोप 


- एडीओं पंचायत को सौपी गई ग्राम पंचायत देवया बक्स पाण्डेय में भ्रष्टाचार की जांच - सुशील पाण्डेय बीडीओं


 बस्ती - ग्राम पंचायत देवया बक्स पाण्डेय में सरकारी धन का दुरुपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है शिकायत कर्ता अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि वर्तमान प्रधान मनोज कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत देवया बक्स पाण्डेय में मनरेगा मजदूरों की फर्जी तरीके से हाजिरी लगाकर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर मिलने वाले सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा हैं और सचिव व टी ए / जेई एवं रोजगार सेवक के सहयोग से मनरेगा भ्रष्टाचार का फल फूल रहा है।




  वर्तमान समय में ग्राम पंचायत देवया बक्स पाण्डेय में 06 साइडों का आनलाइन मस्टर रोल जारी है जिसमें 02 -03 साइडों पर एक महीने से पानी भरा हुआ है और एक साइड पर ट्रैक्टर के माध्यम से जुताई कराई गई है । 06 साइडों में से किसी भी साइड पर कोई मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं । मनरेगा फर्जीवाड़ा को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है ग्राम पंचायत के चारो ओर पानी भरा है ऐसी स्थिति में कोई मनरेगा कार्य कराया जाना संभव नहीं है । इससे स्पष्ट है कि ग्राम प्रधान मनोज कुमार व सचिव एवं टी ए / जे ई और रोजगार सेवक द्वारा विकास के नाम पर बड़ा खेल किया जा रहा है ।

      ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत देवया बक्स पाण्डेय भ्रष्टाचार की की शिकायत निदेशक पंचायत राज उत्तर प्रदेश , जिलाधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी , खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया , सहायक विकास अधिकारी पंचायत से की गई है और उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है । इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है जिसकी जांच एडीओं पंचायत जय प्रकाश राय को दी गई है । जांच आख्या के आधार पर जारी फर्जी मस्टर रोल जीरो होगा और किसी भी हाल में फर्जी भुगतान नही होगा ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885