सिद्धार्थनगर जिले में शिव नाडार संस्था ने सिद्धार्थनगर जेल में बंदियों हेतु वितरित किया शैक्षिक किट - जेल अधीक्षक सचिन वर्मा
सिद्धार्थनगर - शिव नाडार फाउण्डेशन ने शिक्षा प्लस कार्यक्रम के अन्तर्गत 120 दिवस का प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त बंदियों को सर्टिफिकेट एवं नए शैक्षिक पाठ्यक्रम हेतु शैक्षिक किट जिला कारागार सिद्धार्थनगर में वितरित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने बंदियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाली ऐसी अन्य योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला । इस दौरान शिक्षा प्राप्त कर चुके 30 बंदियों को शैक्षिक प्रमाण पत्र वितरित किए तथा नए इनरोल्ड बंदियों को स्मार्ट क्लास हेतु डिजिटल कंटेन्ट और लर्नर किट वितरित किया । इस कार्यक्रम के दौरान कारापाल अरुण कुमार कुशवाहा, उपकारापाल मुकेश कुमार , नाडार फाउण्डेशन के प्रतिनिधि व जिला समन्वयक कार्तिकेय पाण्डेय व कारागार कर्मी उपस्थित रहे । यह जानकारी जेल अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया ।


Post a Comment
0 Comments