सिद्धार्थनगर जिले में जिला कारागार सिद्धार्थ नगर में निरुद्ध महिला बंदियों ने जेल में मनाया करवाचौथ का व्रत जेल अधीक्षक सचिन वर्मा
- जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराया व्रत हेतु जरूरी साजो-सामान
सिद्धार्थ नगर - जिला कारागार सिद्धार्थनगर में करवाचौथ का व्रत विशेष उत्साह एवं भक्ति के साथ मनाने के लिए कारागार प्रशासन द्वारा व्रतधारी महिलाओं के लिए पूजन सामग्री, साज-सज्जा के सामान और चलनी(स्ट्रेनर ) की व्यवस्था की जिससे महिलाएं परंपरागत रूप से अपना व्रत कर सकें।
महिला बंदियों के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिनमें योग, भजन संध्या व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है। जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने कहा कि 'हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी माताओं-बहनों को उनकी धार्मिक और सांस्कतिक मान्यताओं को पालन करने का अवसर मिले। इस तरह के आयोजन से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रमाव पड़ता है और उन्हे समाज से जुड़ाव महसूस होता है।, इस अवसर पर कारापाल रामसिंह यादव, उप-कारापाल मुकेश प्रकाश श्रीमती बिन्दु भारती, महिला प्रभारी अर्चना आदि उपरिथत रहे।
Post a Comment
0 Comments