Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में शासनादेश के विपरीत तैनात सचिव सुधीर सिंह का स्थानान्तरण डीडीओ के लिए बना चुनौती

 बस्ती जिले में शासनादेश के विपरीत तैनात सचिव सुधीर सिंह का स्थानान्तरण डीडीओ के लिए बना चुनौती


- ग्राम विकास अधिकारी सुधीर सिंह की 06 वर्षों की तैनाती स्थानांतरण नीति को दे रहा खुली चुनौती


- प्रमुख सचिव (पंचायत )से शिकायत होने के बाद भी डीडीओ नही ले रहे मामले का संज्ञान


- 28 अक्टूबर को डीपीआरओ ने डीडीओ को पत्र के माध्यम से मामले को कराया था अवगत


बस्ती  - विकासखण्ड गौर में 06 वर्षों से तैनात ग्राम विकास अधिकारी सुधीर सिंह का स्थानांतरण जिला विकास अधिकारी के लिए चुनौती बना हुआ है । शासनादेश के खिलाफ तैनात सचिव सुधीर सिंह की 06 वर्षों की तैनाती को लेकर पीजी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया गया है । पीजी पोर्टल पर शिकायत होने पर अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव - पंचायती राज विभाग को मामले की जांच मिली थी । अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव - पंचायती राज विभाग ने निदेशक पंचायती राज को जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया था। 






निदेशक पंचायती राज ने उक्त प्रकरण में डीपीआरओ (जिला पंचायत राज अधिकारी बस्ती ) रतन कुमार से जांच आख्या मांगी थी । डीपीआरओ की जांच में पता चला कि सचिव सुधीर सिंह ग्राम विकास अधिकारी है और ग्राम विकास अधिकारिओं का स्थानांतरण डीडीओ ( जिला विकास अधिकारी ) स्तर से ही होता हैं अतः डीपीआरओ ने दिनांक - 28 -09-2024 को डीडीओ ( जिला विकास अधिकारी बस्ती ) अजय कुमार सिंह को पत्र जारी कर शासनादेश के खिलाफ तैनात सचिव / ग्राम विकास अधिकारी सुधीर सिंह के मामले को अवगत कराया था कि उक्त प्रकरण आपके विभाग से संबंधित है । डीपीआरओ रतन कुमार ने डीडीओ के नाम जारी पत्र से 

 निदेशक पंचायती राज को अवगत कराया था । निदेशक पंचायत राज ने डीपीआरओ के द्वारा जांच में उपलब्ध कराये गये नोटिस को पीजी पोर्टल पर अपलोड करके दिनांक - 10-10-2024 को मामले का निस्तारण कर दिया था । डीपीआरओ रतन कुमार के द्वारा जारी नोटिस पर डीडीओ अजय कुमार सिंह ने कोई कार्रवाई नहीं किया है और सचिव / ग्राम विकास अधिकारी सुधीर सिंह का स्थानांतरण करने के बजाएं स्थानांतरण नीति का हवाला देकर डीडीओ ने सुधीर सिंह को बचाने में पूरी ताकत झोंक दिए है । इस सम्बंध में फोन के माध्यम से जानकारी के लिए डीडीओं अजय कुमार सिंह को कई बार फोन किया गया लेकिन डीडीओ अजय कुमार सिंह ने फोन रिसीव नहीं किया ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885