Type Here to Get Search Results !

सिद्धार्थनगर जिला कारागार में धूम-धाम से मनाई गयी दीपावली - जेल अधीक्षक सचिन वर्मा

 सिद्धार्थनगर जिला कारागार में धूम-धाम से मनाई गयी दीपावली - जेल अधीक्षक सचिन वर्मा

सिद्वर्थनगर - जिला कारागार सिद्वर्थनगर में दीपावली का पर्व बहुत धूम-धाम से मनाया गया। जेल अधीक्षक सचिन वर्मा के आवाहन पर 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने के लिए कारागार को स्वदेशी रंग बिरंगी लाईटों मोमबत्तियों और मिट्टी के दीपों से सजाया गया। 






कारागार मं निरुद्ध बंदी भाईयों एवं माताओं-बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार की थीम पर " आधारित जैसे सांकृतिक कार्यक्रम , पर्यावरण समाज सुधारक एवं रंगोली तथा संध्या आरती-भजन में उत्साहपूर्वक बढ-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। दीपावली के पावन अवसर पर जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि 'आज के दिन ही भगवान श्रीराम चन्द्रजी का 14 वर्ष के वनवास को पूर्ण करने के बाद अयोध्या में आगमन हुआ था। अयोध्या के नगरवासियों ने अपने घरों और पूरे शहर को दीपों एवं रंगोली से सजाकर अपने प्रेम को प्रकट किया था। यह हमारी संस्कृति, परंपरा और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। दीपावली का त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की, अज्ञानता पर ज्ञान की और बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है। इस अवसर पर प्राइमरी कारापाल गुकेश प्रकाश, अमिषेक पाणडेय आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885