Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में मनबढ़ ग्रामीणों ने उखाड़ा खडंजा व तोड़ी नवनिर्मित नाली की पाइप , प्रधान ने दिया तहरीर , एडीएम की दखल के बाद भी अभी तक नहीं पंजीकृत हुआ मुकदमा

बस्ती जनपद में मनबढ़ ग्रामीणों ने उखाड़ा खडंजा व तोड़ी नवनिर्मित नाली की पाइप , प्रधान ने दिया तहरीर , एडीएम की दखल के बाद भी अभी तक नहीं पंजीकृत हुआ मुकदमा 



 _ग्राम पंचायत गयाजीतपुर , थाना - कप्तानगंज से जुड़ा मामला_ 



 बस्ती  - कप्तानगंज थाना के अन्तर्गत , दुबौला पुलिस चौकी परिक्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत गयाजीतपुर में पूर्व से लगे खडंजे के बीच में प्रधान द्वारा जल निकासी हेतु डाले गए पाइप को मनबढ़ ग्रामीणों ने तोड़कर फेंक दिया व खडंजे को उखाड़ दिया था । पुलिस को दिए तहरीर में ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार चौधरी ने लिखा है।






 कि नन्दलाल , राम संवारे पुत्रगण राम दुलारे , प्रदीप पुत्र राम संवारे व रमेश , हरिश्चन्द्र पुत्रगण दीपेश कुमार द्वारा जबरन नाली व खडंजा निर्माण का कार्य रोका जा रहा था । उपजिलाधिकारी महोदय हर्रैया के आदेश पर हल्का लेखपाल व नायब तहसीलदार व पुलिस बल की मौजूदगी में दिनांक 28-08-2024 को सार्वजनिक नाली व खडंजा का निर्माण कराया गया था जिसे दिनांक 30-08-2024 को राजेश कुमार पुत्र घुमावन , रमेश कुमार , हरिशचन्द्र पुत्रगण दीपेश कुमार व सुरेन्द्र कुमार पुत्र बेचन , मालती देवी पत्नी बेचन , लवकुश पुत्र ओम प्रकाश , मन्जू पत्नी नंदलाल , गुड़िया पत्नी राम संवारे , विकास पुत्र मदनलाल , सुमित्रा पत्नी रमेश कुमार व उर्मिला पत्नी दीपेश आदि द्वारा एकराय व गोलबन्द होकर सरकारी निर्माण को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था व धमकी देते हुए यह भी कहा गया था कि हम इसको बनने नहीं देंगे । तहरीर में प्रधान ने अपने जानमाल के खतरे की आशंका भी जाहिर किया है । पुलिस को दिए तहरीर में अपनी सुरक्षा का जिक्र करते हुए प्रधान अखिलेश कुमार चौधरी ने मामले की जाँच कर आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की माँग किया था । प्रकरण में एडीएम महोदय की दखल के बाद अभी तक प्रश्नगत प्रकरण में मुकदमा नहीं दर्ज हो सका है और घटना को अंजाम देने वाले अपराधी खुलेआम कानून को चुनौती देते हुए कानून को मुँह चिढ़ा रहे हैं ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885