बस्ती जनपद में संजय चौधरी ने नगर पंचायत मुण्डेरवा के अभियन्ताओं पर लगाया धन उगाही का आरोप
- क्रिएटिव अभियंता सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर करवा रहे हैं कब्जा - संजय चौधरी
बस्ती - गांवों को बेहतर रूप से विकसित करने के उद्देश्य निर्धारित आबादी वाले कुछ गांवों को मिलाकर नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है परन्तु जब नगर पंचायतों के जिम्मेदार ही घपलों- घोटालों में संलिप्त रहेंगे तो फिर विकास कैसे होगा । जनपद के नगर पंचायत मुण्डेरवा में तैनात क्रियटिव अभियन्ताओं के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा के शक्ति केन्द्र , मुण्डेरवा मण्डल बस्ती के प्रमुख संजय चौधरी ने मोर्चा खोल दिया है ।
नगर पंचायत मुण्डेरवा में तैनात क्रिएटिव अभियंताओं के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संजय चौधरी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मुंडेरवा को पत्र भेज कर कहा है कि क्रिएटिव अभियंताओ द्वारा आवासों में धनउगाही की जा रही है एवं सुविधा शुल्क लेकर बिना नक्शा स्वीकृत कराए ही धड़ल्ले से निर्माण कार्य हो रहे हैं । सुविधा शुल्क के बदले आवासों का निर्माण सार्वजनिक उपयोग की भूमि जैसे खलिहान ' खाद एवं घूर गड्ढा आदि में भी करा दिया जा रहा है ।


Post a Comment
0 Comments