Type Here to Get Search Results !

बस्ती कुंभ मेला के दृष्टिगत जनपद में फुटहिया पुलिस चौकी के निकट निर्मित हुआ अस्थायी बस अड्डा - एआरटीओ पंकज सिंह

बस्ती कुंभ मेला के दृष्टिगत जनपद में फुटहिया पुलिस चौकी के निकट निर्मित हुआ अस्थायी बस अड्डा - एआरटीओ पंकज सिंह 


 बस्ती - जनपद प्रयागराज में दिनांक 13 जनवरी 2025 से 26.02.2025 तक आयोजित होने वाले महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत माननीय परिवहन मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती के फुटहिया चौकी के निकट में महाकुम्भ मेले में यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित परिवहन (यात्रा) हेतु एक अस्थायी बस अड्डे का निर्माण किया गया है।





जिसमें जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक रैन बसेरा,ं शौचालय, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा कैम्प एवं सामूहिक प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गयी है। साथ ही प्राइवेट बसें 24 घण्टे श्रद्धालुओं को लाने एवं ले जाने हेतु खड़ी रहेंगी। इसी क्रम में प्राइवेट बस वाहन के स्वामियों से अपील की जाती है कि जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ-2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं को लाने एवं ले जाने हेतु फुटहिया चौकी के निकट बनाये गये अस्थायी बस अड्डे से अपनी वाहन का संचालन करें, साथ ही यदि वाहनो के प्रपत्र अपूर्ण हैं तो कार्यालय में उपस्थित होकर प्रपत्रों को पूर्ण करा लें, एवं जनपद प्रयागराज जाने व आने की अस्थायी परमिट भी प्राप्त कर लें। अस्थायी परमिट प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय में एक अतिरिक्त काउण्टर स्थापित किया गया है, जिससे सम्पर्क कर वाहन का अस्थायी परमिट बनवा सकते हैं।  

 अतः जनपद के समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि प्राथमिकता के आधार पर रोडवेज से चलने वाली उ0प्र0रा0सड़क परिवहन निगम की बसों अथवा जिला प्रशासन द्वारा फुटहिया चौकी के निकट स्थापित किये गये अस्थायी बस अड्डे से सुखद/सुगम यात्रा करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885