Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में हड्डी के बीमारियों व स्त्रीरोगों का बेहतर इलाज प्रदान कर रहा मार्स हास्पिटल - डा0 रंजीत पटेल

बस्ती जनपद में हड्डी के बीमारियों व स्त्रीरोगों का बेहतर इलाज प्रदान कर रहा मार्स हास्पिटल - डा0 रंजीत पटेल


- जिला मुख्यालय पर बड़ेबन चौराह के समीप स्थित है मार्स हास्पिटल


- सभी दिशाओं से आने वाले मरीजों के सुगम रास्ते पर स्थित है मार्स हास्पिटल


        बस्ती - जिला मुख्यालय पर बड़ेबन चौराहे के समीप स्थित मार्स हास्पिटल हड्डी सम्बन्धी बीमारियों व स्त्री रोगो का संपूर्ण इलाज प्रदान कर रहा है । यह जानकारी अस्पताल के फाउण्डर डा0 रंजीत पटेल ने मीडिया टीम के संवोधन में दिया है । 




प्राप्त समाचार के अनुसार जिला मुख्यालय के बड़ेबन चौराहे के समीप सुगम रास्ते पर स्थित मार्स हास्पिटल में हड्डी सम्बन्धी बीमारियों व स्त्री रोगों का संपूर्ण इलाज मामूली से व्यय पर प्रदान किया जा रहा है । असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को अस्पताल विशेष प्रकार से चिकित्सीय सुविधा प्रदान करता है । हड्डी सम्बन्धी सभी बीमारियों का उपचार विशेष तकनीक द्वारा किया जाता है । अस्पताल में हड्डी सम्बन्धी सभी प्रकार के आपरेशन , नार्मल डिलेबरी , न्यूरो सर्जरी एवं जनरल सर्जरी , पैथालोजी एवं डिजिटल एक्स - रे एवं महिलाओं के सभी प्रकार के आपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध हैं ।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885