Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में नौकरी के लिए लेखपाल ने सुविधा शुल्क लेकर जारी किया आय प्रमाण पत्र जाँच में मिला अवास्तविक

 बस्ती जनपद में नौकरी के लिए लेखपाल ने सुविधा शुल्क लेकर जारी किया आय प्रमाण पत्र जाँच में मिला अवास्तविक 


- दोषी लेखपाल को बचाने में जुटा रुधौली तहसील प्रशासन


- ऊषा चौधरी ने आय प्रमाण पत्र निरस्त कर लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही की किया मांग


       बस्ती  - जनपद के रुधौली तहसील में लेखपाल द्वारा सुविधा शुल्क लेकर वास्तविक आय से कम का आय प्रमाण पत्र जारी कर नौकरी हथियाने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है जो कि जाँच में अवास्तविक पाया गया है जिसकों लेकर राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और जारीकर्ता लेखपाल सवालों को घेरे में है ।

  




प्राप्त समाचार के अनुसार वर्तमान में बाल विकास विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी जिसमें आवेदन करने हेतु आवेदकों को आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता थी । इसी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने हेतु नन्दनी शुक्ला निवासी ग्राम बेलभरिया का 45000 रुपये का आय प्रमाण पत्र लेखपाल द्वारा जारी किया गया था । इसके पहले तीन साल के अन्दर का ही 54000 रुपये वार्षिक आय वाला प्रमाण पत्र भी नन्दनी शुक्ला के पक्ष में जारी है । अद्यतन समय में जारी आय प्रमाण की वैधानिकता व सत्यता को चुनौती देते हुए ऊषा चौधरी ने इसकी शिकायत रुधौली तहसील प्रशासन से किया जिसकी जांच करते हुए नायब तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट जिम्मेदारों को सौंप दी है और जारी आय प्रमाण पत्र को अवास्तविक बताते हुए 54000 की जगह नन्दनी शुक्ला की वार्षिक आय 72000 वार्षिक बताया है । इस प्रकार जांच अधिकारी ने नन्दनी शुक्ला के पक्ष में जारी आय प्रमाण पत्र को भ्रामक मानते हुए जारीकर्ता लेखपाल को सवालों को घेरे में खड़ा कर दिया है । प्रकरण पर जानकारी लेने के लिए जब संवाददाता ने आय प्रमाण पत्र पर गलत आय की रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल से बात कर जानकारी लेना चाहा तो उन्होने आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने की बात स्वीकार्य की तथा बात को टालने की मंशा से अन्य कोई स्टेटमेंट / जानकारी देने से मना कर दिया ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885