बस्ती जनपद में स्वास्थ्य मंत्री का फरमान हर्रैया महिला अस्पताल में तोड़ चुका है दम , डाक्टर समय पर नहीं पहुँच रहे अस्पताल
- सीएमएस की मनमानी मरीजों पर पड़ रही भारी
- अस्पताल में तैनात डाक्टर शिबा खान अपने निजी अस्पताल में व्यस्त , कागजों में चल रही ड्यूटी
बस्ती - सरकार भले ही मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने का दावा ठोंक रही है परन्तु हर्रैया तहसील मुख्यालय पर स्थित महिला अस्पताल की अधीक्षिका व उनके सहकर्मी डाक्टर सरकारी दावों की हवा निकालनें में जरा सा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं और डाक्टरों की मनमानी मरीजों पर भारी पड़ रही है जिसके चलते मरीजों को अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
यह सर्वविदित है कि सरकारी अस्पतालों में तैनात ज्यादातर डाक्टर अपना निजी अस्पताल चला रहे हैं जिसके चलते उनके सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी करने का ढर्रा लेटलतीफी वाला हो गया है और डाक्टर निर्धारित समय के बजाय मनमानी तरीके से अस्पताल पहुँच रहे हैं जिससे मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं । जनपद के हर्रैया तहसील मुख्यालय पर स्थित महिला अस्पताल की सीएमएस व उनके सहकर्मी डाक्टरों की मनमानी ड्यूटी से मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है । सरकार के मुफ्त सरकारी इलाज के दावों को पलीता लगाने में यहाँ के डाक्टर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
Post a Comment
0 Comments