बस्ती जनपद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की खुली पोल गुणवत्ता पर उठ रहा सवाल
-टूटी नाली उखड़ी सड़क विभाग की बनी पहचान
बस्ती - जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, Nh 28 गोटवा से छोटी कच्चीपुर तक बनी सड़क की नालियां और इंटरलॉकिंग सड़क जगह-जगह टूट गई है, जिससे स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार - प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पैकेज संख्या – UP 15105 से बनी सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं। जनपद बस्ती के अंतर्गत Nh 28 गोटवा से छोटी कच्चीपुर तक बनी सड़क की नालियां, इंटरलॉकिंग सड़क जगह जगह टूट गया है जिससे स्थानीय नागरिकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क से गुजरने वाली बड़ी गाड़ियों के पास होने की स्थिति में जोखिम भरे हालात बन जाते हैं। जो गाहेबगाहे किसी बड़ी घटना को दावत देने वाले हैं। गौरतलब है कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वित्तीय वर्ष – 2023 में बनाई गई थी। इतनी जल्दी सड़क के टूटने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उच्च अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने की बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इस बाबत जब कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जूनियर अभियंता बेचनराम से टेलीफोनिक वार्ता की गई तो उन्होंने संबंधित ठेकेदार से बातकर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है। देखना यह है कि विभाग कितना जल्दी समस्या का निस्तारण करके दिखा देता है।
Post a Comment
0 Comments