बस्ती जनपद में उपजिलाधिकारी हर्रैया से बदसलूकी पर तीन अधिवक्ताओं पर दर्ज हुआ आपराधिक मुकदमा
- तहसील परिसर में पुलिस बल तैनात , मामला शांत
बस्ती संवाददाता - ला एवं आर्डर को तार - तार करते हुए उपजिलाधिकारी हर्रैया मनोज प्रकाश से बदसलूकी करने वाले हर्रैया तहसील के तीन अधिवक्ताताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार प्रतिदिन की भांति क्षेत्र भ्रमण कर कार्यालय लौटकर उप जिला अधिकारी हर्रैया मनोज प्रकाश अपने कार्यालय जा रहे थे तभी आरोपी अधिवक्ता महिनाथ त्रिपाठी द्वारा उन्हें कार्यालय जाने से रोकने का प्रयास किया जाने लगा व अपने साथी अधिवक्ताओं साधू प्रसाद पिनाकी व राम चन्दर के साथ मिलकर हमला करने की कोशिश की गयी । इस घटना से तहसील परिसर में अफरा - तफरी मच गयी । उप जिलाधिकारी की तहरीर पर हर्रैया पुलिस ने आरोपी अधिवक्ताओं महिनाथ त्रिपाठी , साधू प्रसाद पिनाकी व राम चन्दर के विरुद्ध मुकदमा संख्या 0158 दिनांक 05/06/2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1) ,132 ,352 ,351(3),224 व धारा 125 अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है ।
Post a Comment
0 Comments