Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में उपजिलाधिकारी के साथ बदसलूकी मामले में जिला प्रशासन की संवेदनहीनता को लेकर शुरू हुआ जनआन्दोलन

 बस्ती जनपद में उपजिलाधिकारी के साथ बदसलूकी मामले में जिला प्रशासन की संवेदनहीनता को लेकर शुरू हुआ जनआन्दोलन 


- आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से उग्र हुआ हर्रैया लेखपाल संघ शुरु हुआ धरना


- सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश पटेल व अर्जक संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन


- आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से जिला प्रशासन पर उठ रही अंगुलियाँ, जनता में पनप रही .असुरक्षा की भावना


   बस्ती संवाददाता - हर्रैया तहसील के उपजिलाधिकारी मनोज प्रकाश के साथ अधिवक्ता महिनाथ तिवारी , रामचन्दर व साधू प्रसाद पिनाकी द्वारा की गयी बदसलूकी को लेकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी न होने से जनपद में जन आन्दोलन शुरू हो गया है साथ ही साथ जिला प्रशासन की भूमिका व संवेदनहीनता को लेकर जनता में तरह - तरह की चर्चाएं जारी हैं। 



आन्दोलन की कड़ी में एक ओर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सरदार सेना व अर्जक संघ ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी जारी किया है तो दूसरी ओर हर्रैया तहसील के लेखपालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उपजिलाधिकारी के पक्ष में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। हर्रैया तहसील में उप जिला अधिकारी के साथ अधिवक्ता महिनाथ तिवारी , रामचन्दर व साधू प्रसाद पिनाकी द्वारा की गयी बदसलूकी मामले में एफआइआर दर्ज होने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण जनपद में जन आन्दोलन शुरू हो चुका है । आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से जहाँ एक ओर अपनी सुरक्षा को लेकर आम जनता में असुरक्षा की भावना पनप रही है तो वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की संवेदनहीनता को लेकर तरह - तरह की जन चर्चाएं जारी हैं । जनचर्चाओं की बात करें तो लोग यहाँ तक कह रहे हैं कि जिस तरह से सुनियोजित तरीके से आरोपियों द्वारा एसडीएम मनोज प्रकाश के साथ अभद्रता की गयी और मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है निश्चित रूप से घटना के पीछे मास्टरमाइंड कोई और है जिसे कहीं न कहीं से पोषण प्राप्त कर रहा है । आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन सौंपने वालों में सरदार सेना ने जिला अध्यक्ष विनय चोधरी व बृजेश पटेल के नेतृत्व में व अर्जव संघ ने जिला अध्यक्ष राम प्रकाश पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885