Type Here to Get Search Results !

जनपद में ब्लॉक प्रमुख पर भ्रष्टाचार और बैठक ना कराने का आरोप : विकास कार्यों पर गंभीर सवाल

 जनपद में ब्लॉक प्रमुख पर भ्रष्टाचार और बैठक ना कराने का आरोप : विकास कार्यों पर गंभीर सवाल 


संतकबीरनगर - जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक सेमिरयावां ब्लॉक एक बार फिर चर्चा में है। यहां की ब्लॉक प्रमुख पर सरकारी नियमों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार करने का बड़ा आरोप लगा है।






 ब्लॉक प्रमुख पर एक साल से भी ज्यादा समय से क्षेत्र पंचायत की कोई बैठक ना कराने और विकास कार्यों के फर्जी अनुमोदन का आरोप भी लगा है। ब्लॉक प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि विकास चौधरी ने इस मामले की शिकायत उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। विकास चौधरी के मुताबिक बैठकों को जानबूझकर टाला गया ताकि बिना किसी चर्चा और अनुमोदन के विकास योजनाओं को पास किया जा सके। उनका कहना है कि यह जनता के साथ धोखा है और इससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, विशेष ऑडिट और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885